शाहरुख खान के बाद बॉलीवुड के एक और खान बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले है। सलमान की एक्शन फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में आएगी।
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होनी है।
टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के कुछ महीनों बाद ओटीटी पर आएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
रिपोर्ट्स में ये भी बताया कि टाइगर 3 के ओटीटी राइट्स के लिए यश राज स्टूडियो और अमेजन प्राइम वीडियो के बीच 200 करोड़ की डील हुई है।
मेकर्स ने फिल्म टाइगर 3 की ओटीटी रिलीज को लेकर किसी भी तरह ही आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
बता दें कि स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म की शुरुआत एक था टाइगर से हुई थी, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी।
फिल्म में सलमान खान और कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे।