Tiger 3 Ott: टाइगर 3 का बिका ओटीटी राइट्स, जानें किस प्लेटफॉर्म ने खरीदा


By Arbaaj30, Sep 2023 05:31 PMnaidunia.com

सलमान खान

शाहरुख खान के बाद बॉलीवुड के एक और खान बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले है। सलमान की एक्शन फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में आएगी।

टाइगर 3

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होनी है।

ओटीटी

टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के कुछ महीनों बाद ओटीटी पर आएगी।

इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

कितने करोड़ में बिके?

रिपोर्ट्स में ये भी बताया कि टाइगर 3 के ओटीटी राइट्स के लिए यश राज स्टूडियो और अमेजन प्राइम वीडियो के बीच 200 करोड़ की डील हुई है।

कब होगी ओटीटी पर रिलीज?

मेकर्स ने फिल्म टाइगर 3 की ओटीटी रिलीज को लेकर किसी भी तरह ही आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।

पहली स्पाई यूनिवर्स फिल्म

बता दें कि स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म की शुरुआत एक था टाइगर से हुई थी, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी।

टाइगर 3 स्टार कास्ट

फिल्म में सलमान खान और कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे।

मनोरंजन की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Box Office Report: सिनेमा में फिल्मों की कतर, जानें कौन आगे