पायदान के नीचे रखें 1 चीज, मां लक्ष्मी हो जाएंगी खुश


By Arbaaj29, May 2025 11:14 AMnaidunia.com

घर में पायदान रखना शुभ माना जाता है। साथ ही, पायदान के कारण घर के अंदर कम से कम गंदगी बाहर से जा पाती है।

पायदान के नीचे 1 चीज

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पायदान के नीचे 1 चीजे को रखने से धन के देवी मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है, जिससे कई चमत्कारी लाभ भी मिलते हैं।

पायदान के नीचे नमक

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पायदान के नीचे नमक रखना चाहिए। इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी का घर में जल्दी वास होता है।

कितना नमक रखें?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पायदान के नीचे चुटकी भर नमक रखना चाहिए। नमक के ऊपर पायदान रख दें। इस उपाय को मुख्य द्वार के पायदान के पास करें।

धन की कमी दूर

अगर आप धन से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं, तो इस उपाय को जरूर करें। पायदान के नीचे नमक रखने से धन आकर्षित होता है।

वास्तु दोष दूर

पायदान के नीचे नमक रखने से मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने के साथ ही, वास्तु से संबंधित सभी दोष भी दूर होने लगते है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सपने में बारिश होते हुए देखने का क्या मतलब है?