घर में पायदान रखना शुभ माना जाता है। साथ ही, पायदान के कारण घर के अंदर कम से कम गंदगी बाहर से जा पाती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पायदान के नीचे 1 चीजे को रखने से धन के देवी मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है, जिससे कई चमत्कारी लाभ भी मिलते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पायदान के नीचे नमक रखना चाहिए। इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी का घर में जल्दी वास होता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पायदान के नीचे चुटकी भर नमक रखना चाहिए। नमक के ऊपर पायदान रख दें। इस उपाय को मुख्य द्वार के पायदान के पास करें।
अगर आप धन से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं, तो इस उपाय को जरूर करें। पायदान के नीचे नमक रखने से धन आकर्षित होता है।
पायदान के नीचे नमक रखने से मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने के साथ ही, वास्तु से संबंधित सभी दोष भी दूर होने लगते है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।