बार-बार नजर लगे तो आजमाएं नमक का अचूक टोटका


By Sahil15, Aug 2024 08:09 PMnaidunia.com

नजर दोष

कुछ लोग बुरी नजर से परेशान रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र में नजर दोष से छुटकारा पाने के कई अचूक उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर बुरी नजर के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

नमक का टोटका अपनाएं

सभी की किचन में नमक मौजूद होता है। खैर, नमक का इस्तेमाल करके आप नजर दोष से छुटकारा पा सकते हैं। बशर्ते उपाय को सही विधि के तहत करना होगा।

नमक से लगाए पोछा

पानी में थोड़ा सा नमक डालकर जमीन पर पोछा लगाएं। ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है। इतना ही नहीं, दूसरों की बुरी नजर का असर भी खत्म हो जाएगा।

नमक और राई का उपाय

नजर दोष से छुटकारा पाने के लिए एक चम्मच नमक और राई का उपाय करें। इसके लिए इन दोनों चीजों को सिर के ऊपर से घुमाएं और फिर चौराहे पर नमक को फेंक दें। 

नमक के पानी से नहाएं

अगर आपके ऊपर बुरी नजर का प्रभाव रहता है तो नहाने के पानी में नमक डालकर स्नान करें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके ऊपर से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव दूर हो जाएगा।

नमक से उतारे नजर

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि नमक से नजर उतारने के लिए हाथ में नमक लें और सिर से लेकर पैर तक तीन बार घुमाएं। इसके बाद नमक को पानी में बहा दें।

नमक और नींबू का उपाय

बुरी नजर का प्रभाव कम करने के लिए एक नींबू को काट लें और उसके ऊपर नमक रख दें। इसके बाद इसे सिर के ऊपर से घुमाकर बाहर फेंक दें। 

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। नईदुनिया की तरफ से उपरोक्त सूचना की पुष्टि नहीं की जा रही है।

नजर दोष से बचने के लिए आप नमक के कुछ उपाय अपना सकते हैं। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सफलता के साथ कौन से रंग जुड़े हुए हैं?