फौज के बारे में दिलचस्पी रखने वालों की लिए सैम बहादुर सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भावना है। आइए जानते हैं इस भावना को पूरा करने में मेघना गुलजार किस हद तक कामयाब रही है।
सैम बहादुर फिल्म में विक्की बेहद दमदार किरदार निभाते नजर आए है। विक्की फिल्म में फिर एक बार फौजी के किरदार में अपना शत प्रतिशत देते नजर आ रहे है।
फील्ड मार्शल सैम मॉनिक शॉ के जीवन पर आधारित इस फिल्म को सिनेमा लवर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।
फौजी के किरदार में विक्की पहले भी उरी फिल्म में धमाल मचा चुके है। इस बार जिम्मेदारी बड़ी थी, क्योंकि एक बड़े व्यक्ति का किरदार निभाना था। फिल्म देख चुके दर्शक इसे बेस्ट फिल्म बता रहे है।
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित सैम बहादुर में भी हर फिल्म की तरह कुछ कमियां जरूर है, लेकिन इसके बावजूद भी उनका निर्देशन कमाल का रहा है। मेघना ने फिल्म की लगभग हर छोटी बारीकी का ध्यान रखा है।
सैम बहादुर फिल्म के डायलॉग कमाल के लिखे गए है। फिल्म के ट्रेलर में भी काफी शानदार डायलॉग देखने को मिले थे। हालांकि, कुछ फिल्म क्रिटिक्स के अनुसार मूवी का स्क्रीनप्ले काफी कमजोर लिखा गया है।
एक फिल्म के अंदर किसी व्यक्ति के पूरे इतिहास को दिखा पाना मुश्किल होता है। इतिहास का ज्ञान रखने वाले लोगों को फिल्म में कुछ सीन्स की कमी लगी है। अधिकतर लोगों ने फिल्म को काफी ज्यादा सराहा हैं।
कुल मिलाकर सैम बहादुर एक अच्छी फिल्म होने के बावजूद एनिमल से भारी क्लैश के चलते बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर सकती है। इसकी वजह एनिमल को भी जनता की तरफ से मिल रहे पॉजिटिव रिव्यू है।