दिसंबर के पहले हफ्ते में सैम बहादुर और एनिमल महज एक दिन के गैप में रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों का टीजर जोरदार लग रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी हैं कि कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है।
रणबीर कपूर स्टारर एनिमल को लेकर यंग ऑडियंस के बीच में काफी ज्यादा उत्साह है। यह उत्साह रणबीर एक वॉयलेंट फिल्म में नजर में देखने का है।
सैम बहादुर एक बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा फिल्म है। मूवी में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आने वाले है। एक फौजी के किरदार में विक्की को देखने के लिए तटस्थ ऑडियंस काफी ज्यादा उत्साहित रहती है।
रणबीर कपूर की इमेज कही न कही एक चॉकलेटी बॉय की रही है। अपकमिंग फिल्म एनिमल लोगों की यह धारणा पूरी तरीके से बदलने वाली है।
विक्की कौशल जब भी फौजी का किरदार निभाते है, हमेशा छा जाते है। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में भी विक्की को देखकर फैंस काफी इंप्रेस हुए थे। विक्की फिर एक बार फील्ड मार्शल के किरदार में नजर आएंगी।
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित एनमिल एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। संदीप पहले भी कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी जैसी वायलेंट फिल्में बनाकर लाइमलाइट बटोर चुके है।
मेघना गुलजार का सिनेमा काफी हटकर होता है। सैम बहादुर से पहले भी मेघना ने आलिया भट्ट के साथ राजी फिल्म बनाई थी। जो काफी सफल रही थी। अब सैम बहादुर भी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की कहानी होगी।
एक्शन थ्रिलर होने के चलते भले ही एनिमल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर लें। लेकिन सैम मॉनेकशॉ पैसे के साथ-साथ इज्जत भी कमाने वाली हैं।