Lucky Sign: तलवों के ये चिह्न होते हैं बेहद लकी


By Kushagra Valuskar2023-02-26, 13:32 ISTnaidunia.com

सामुद्रिक शास्त्र

सामुद्रिक शास्त्र के जरिए मनुष्य के शरीर में मौजूद तिल, चिह्न, व्यवहार और जिंदगी के बारे में पता लगाया जाता है।

महत्व

सामुद्रिक शास्त्र का ज्योतिष और वास्तु शास्त्र की तरह की महत्व है। इसमें चिह्न, आकार और तिलों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

चिह्न

तलवों में शंख और च्रक का चिह्न होना दुर्लभ होता है। जिन लोगों के तलवों में ये चिह्न होते हैं। ऐसे व्यक्ति का जीवन राजसी होता है।

रंग

पैरों के तलवों का रंग गुलाबी होने से व्यक्ति को संपन्नता हासिल होती है।

आकार

जिन लोगों के पैरों के तलवे छोटे होते हैं। ऐसे जातकों को जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ता है।

अंगूठा

अगर पैर का अंगूठा बगल वाली अंगुली से छोटा है। ऐसे लोग भाग्यशाली होते हैं।

छोटी अंगुली

अगर पैर की सबसे छोटी अंगुली लंबी हो तो व्यक्ति धनवान बनता है। ऐसे लोगों के पास धन की कमी नहीं रहती है।

मुट्ठी भी बताती है आपकी पर्सनैलिटी के बारे में, जानिए