संजना सांघी अपने आकर्षक लुक्स से ढाती हैं कहर


By Prakhar Pandey08, Jun 2023 11:07 AMnaidunia.com

संजना सांघी

2011 से इंडस्ट्री में सक्रिय संजना सांघी अपनी ऑन-स्क्रीन एक्टिंग से तो फैंस को इंप्रेस करने का काम करती हैं। साथ ही डीवा अपने इन साड़ी लुक्स में भी बेहद आकर्षक लग रही हैं।

पर्पल साड़ी

पर्पल कलर की शाइनी साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में संजना बेहद प्रिटी लुक देती नजर आ रही हैं। फोटो में डीवा अपने लुक से मैचिंग मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस बेहद शानदार लग रही हैं।

ब्यूटी इन ब्लैक

एक्ट्रेस ब्लैक कलर की साड़ी और ऑफ शोल्डर ब्लाउज में अपने इस साड़ी लुक में बला की खूबसूरत लग रही हैं। मिनिमल मेकअप में बाल बांधे हुए डीवा अप्सरा-सी सुंदर लग रही हैं।

डिजाइनर साड़ी

संजना सांघी पिंक कलर की कलरफुल डिजाइनर साड़ी और डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज में डीवा कहर ढाती नजर आ रही हैं। कानों में इयररिंग्स पहने और मिनिमल मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं।

सिंपली ऑसम

व्हाइट कलर की सिंपल फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी और विद स्लीव ब्लाउज में संजना बेहद क्यूट लग रही हैं। एक्ट्रेस कानों में झुमका पहने और मिनिमल मेकअप लगाए काफी सुंदर लग रही हैं।

स्लेइंग ब्यूटी

पर्पल कलर की प्रिंटेड साड़ी और कंट्रास्ट ब्लाउज में संजना गले में हाथ डाले हुए बेहद स्लेइंग पोज देती देखी जा सकती हैं। गले में नेकलेस और कानों में झुमका पहने हुए डीवा लुक को पूरा करती नजर आ रही हैं।

ग्रीन साड़ी

ग्रीन कलर की सिंपल साड़ी और फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज में डीवा चश्मा लगाए हुए किलर लुक देती देखी जा सकती हैं। एक्ट्रेस ने फोटो में मिनिमल मेकअप लगाया हुआ हैं।

फैशन सेंस

संजना का फैशन सेंस कमाल का हैं, एक्ट्रेस हर लुक में बेहद प्रिटी लगती हैं। तस्वीर में भी डीवा ग्रीन साड़ी और हॉल्टर नेक ब्लाउज में बेहद कातिलाना लग रही हैं।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इशिता दत्ता के क्लॉसी साड़ी लुक्स