Game Changer को पछाड़ कमाई के मामले में आगे निकली ये फिल्म


By Ritesh Mishra22, Jan 2025 06:45 PMnaidunia.com

बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल साउथ सिनेमा की फिल्मों में जबरदस्त टक्कर नजर आ रही है। तेलुगु सिनेमा की फिल्में डाकू महाराज, गेम चेंजर और संक्रांतिकी वस्तुनम के बीच होड़ देखने को मिल रही है।

संक्रांतिकी वस्तुनम

इन सब के बीच अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती की फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम ने अपने धमाकेदार कलेक्शन से सभी को हैरान कर दिया है।

गेम चेंजर को चटाई धूल

फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम ने राम चरण की हाल ही में रिलीज हुई गेम चेंजर को सिर्फ 8 दिन के अंदर बिजनेस के मामले में पछाड़ दिया है।

संक्रांतिकी वस्तुनम की कमाई

वीकेंड के बाद संक्रांतिकी वस्तुनम की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन इतनी भी नहीं कि इसे कम करके आंका जा सके।

संक्रांतिकी वस्तुनम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'संक्रांतिकी वस्तुनम' ने रिलीज के 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.50 करोड़ का बिजनेस किया।

मंगलवार को घटी कमाई

यह कमाई वीकडेज के मुकाबले काफी अच्छा माना जा रहा है। हालांकि, सोमवार के औसत में मंगलवार को करीब 2 करोड़ की कमी आई है।

राम चरण की फिल्म को दी मात

इन सब के बाद भी वेंकटेश दग्गुबाती की संक्रांतिकी वस्तुनम 10 जनवरी को रिलीज होने के बाद भी राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को पीछे छोड़ दिया है।

दोनों फिल्मों का कलेक्शन

अगर दोनों फिल्मों के कलेक्शन की बात करें तो संक्रांतिकी वस्तुनम 8 दिन में 128.50 करोड़ कमाए हैं, वहीं गेम चेंजर 12 दिन में 127.15 करोड़ का आंकड़ा ही छू पाई है।

इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

इमरजेंसी से पहले देखें राजनीति पर आधारित ये 5 फिल्में