सारा अली खान उज्जैन के महाकाल मंदिर कई बार आ चुकी हैं। जब भी उनका इंदौर या आसपास में आना होता है, वे महाकाल मंदिर जरूरी जाती हैं।
सारा अली खान जब भी उज्जैन जाती हैं, वे महाकाल का अभिषेक जरूर करती हैं। उनका कहना है, महाकाल मंदिर में आने से उन्हें शांति मिलती है।
विगत दिनों उज्जैन पहुंची सारा ने महाकाल मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद भगवान का ध्यान भी किया। वे घंटों ध्यान लगाकर बैठी रहीं।
सारा अली खान मां अमृता सिंह के साथ भी महाकाल मंदिर पहुंची थीं। यहां वे महाकाल मंदिर में बने कुंड के किनारे भी कुछ देर बैठी।
मां अमृता के साथ पहुंची सारा ने महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में स्थित सिद्धि विनायक गणेश, हनुमान और अन्य मंदिरों के दर्शन भी किए।
सारा अली खान इंदौर के खजराना गणेश की भी भक्त हैं। वे मां के साथ भी खजराना गणेश मंदिर में पूजन और दर्शन कर चुकी हैं।
सारा अली खान विगत दिनों जब इंदौर आई थी तब भी खजराना गणेश मंदिर पहुंची थीं। यहां पूजन के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में फोटो भी खिंचवाए।
फिल्म जरा हटके जरा बचके की शूटिंग इंदौर में ही हुई है। इसमें सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। इसकी सफलता के लिए भी सारा ने खजराना गणेश मंदिर में पूजन किया।