फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल इंदौर के 56 दुकान पर पहुंचें।
दोनों यहां अपनी आगामी फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' के प्रोमोशन के लिए पहुंचे हैं।
'जरा हटके, जरा बचके' फिल्म चार जून को रिलीज होना है।
सारा अली खान और विक्की कौशल दोनों ही आगामी फिल्म के गाने पर अपने प्रशंसकों के बीच थिरकते हुए भी नजर आए।
जरा हटके, जरा बचके फिल्म की शूटिंग इंदौर शहर के अलावा महेश्वर और आस-पास की लोकेशंस पर ही हुई है।
सारा अली खान और विक्की कौशल ने यहां चाट का भी मजा उठाया।
सारा अली खान ने चाट के अलावा बर्फ के गोले, ईमली, कविट का भी स्वाद लिया।
सारा अली खान और विक्की कौशल ने यहां पानी पुरी और दही पुरी भी खाई
इंदौर का खान-पान पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। 56 दुकान इनमें से एक है।