सारा अली खान, विक्की कौशल ने इंदौर के 56 दुकान पर लिया चाट का मजा


By Sameer Deshpande01, Jun 2023 09:21 AMnaidunia.com

56 दुकान पहुंचे

फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल इंदौर के 56 दुकान पर पहुंचें।

जरा हटके, जरा बचके का प्रोमोशन

दोनों यहां अपनी आगामी फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' के प्रोमोशन के लिए पहुंचे हैं।

4 जून को होगी रिलीज

'जरा हटके, जरा बचके' फिल्म चार जून को रिलीज होना है।

जमकर थिरके

सारा अली खान और विक्की कौशल दोनों ही आगामी फिल्म के गाने पर अपने प्रशंसकों के बीच थिरकते हुए भी नजर आए।

इंदौर व आस-पास हुई शूटिंग

जरा हटके, जरा बचके फिल्म की शूटिंग इंदौर शहर के अलावा महेश्वर और आस-पास की लोकेशंस पर ही हुई है।

चाट का मजा उठाया

सारा अली खान और विक्की कौशल ने यहां चाट का भी मजा उठाया।

इमली का मजा

सारा अली खान ने चाट के अलावा बर्फ के गोले, ईमली, कविट का भी स्वाद लिया।

पानी पुरी भी खाई

सारा अली खान और विक्की कौशल ने यहां पानी पुरी और दही पुरी भी खाई

खान-पान के लिए प्रसिद्ध है इंदौर

इंदौर का खान-पान पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। 56 दुकान इनमें से एक है।

प्रणिता सुभाष के स्टाइलिश लुक्स को आप भी करें ट्राई