Sarkari Naukri: करें ये आसान उपाय, तत्काल मिल जाएगी सरकारी नौकरी
By Arvind Dubey2022-10-08, 15:03 ISTnaidunia.com
सरकारी नौकरी के उपाय
सरकार नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत पहली अनिवार्यता है। ज्योतिष कहता है कि इस कड़ी मेहनत के साथ कुछ उपाय भी कर लिए जाएं तो राहत आसान हो जाती है। जानिए इसी बारे में
शिव पूजा
जो युवा सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वो शिवजी पूजा करें। रोज शिव मंदिर आएं और जल चढ़ाई। मनचाही जॉब की राह आसान होगी।
शिव से करें मन की बात
सोमवार के दिन कच्चे दूध में चावल मिश्रित करके भगवान शिव को अर्पित करें और अपने मन की बात कहें। ऐसा करने से नौकरी प्राप्त करने में आने वाली रुकावटें दूर होंगी।
हनुमान जी के उपाय
सरकारी नौकरी के लिए अपने कमरे में हनुमान जी का फोटो लगाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। संभव हो तो लाल गुलाब का फूल अपने हाथों से पेड़ से तोड़कर ले जाए और हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें।
गणेश जी के उपाय
जिन्हें गणेशजी का ईष्ट है, वो घर के प्रवेश द्वार के पास गणपति जी की मूर्ति या फोटो लगाएं। इस पर लौंग और सुपारी चढ़ाएं। जब नौकरी के लिए घर से निकले तो चढ़ाई हुई लौंग, सुपारी को अपनी जेब या बैग में रखें
...मेहनत सबसे जरूरी
सरकारी या मनचाही नौकरी पाने के ये कुछ उपाय मात्र हैं। इनसे राह आसान होगी, लेकिन परीक्षार्थी को मेहनत तो करना ही होगी। केवल इन उपायों से नौकरी नहीं लगेगी।
Astro Tips: इन ग्रहों के कारण आता है बहुत गुस्सा, करें ये उपाय