सरकार नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत पहली अनिवार्यता है। ज्योतिष कहता है कि इस कड़ी मेहनत के साथ कुछ उपाय भी कर लिए जाएं तो राहत आसान हो जाती है। जानिए इसी बारे में
जो युवा सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वो शिवजी पूजा करें। रोज शिव मंदिर आएं और जल चढ़ाई। मनचाही जॉब की राह आसान होगी।
सोमवार के दिन कच्चे दूध में चावल मिश्रित करके भगवान शिव को अर्पित करें और अपने मन की बात कहें। ऐसा करने से नौकरी प्राप्त करने में आने वाली रुकावटें दूर होंगी।
सरकारी नौकरी के लिए अपने कमरे में हनुमान जी का फोटो लगाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। संभव हो तो लाल गुलाब का फूल अपने हाथों से पेड़ से तोड़कर ले जाए और हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें।
जिन्हें गणेशजी का ईष्ट है, वो घर के प्रवेश द्वार के पास गणपति जी की मूर्ति या फोटो लगाएं। इस पर लौंग और सुपारी चढ़ाएं। जब नौकरी के लिए घर से निकले तो चढ़ाई हुई लौंग, सुपारी को अपनी जेब या बैग में रखें
सरकारी या मनचाही नौकरी पाने के ये कुछ उपाय मात्र हैं। इनसे राह आसान होगी, लेकिन परीक्षार्थी को मेहनत तो करना ही होगी। केवल इन उपायों से नौकरी नहीं लगेगी।