शनि हो रहे हैं वक्री, अगले 139 दिन इन राशियों को होगा कष्ट


By Kushagra Valuskar2023-04-19, 10:19 ISTnaidunia.com

शनि

शनि ढाई साल में राशि परिवर्तन करता है और चाल बदलता है।

शनि की वक्री चाल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 17 जून 2023 से शनि वक्री चाल चलेंगे। कर्मफलदाता कुंभ राशि में वक्री होंगे और 4 नवंबर तक रहेंगे।

सभी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

सभी राशियों पर शनि की वक्री चाल का अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ेगा। कुंभ राशि में स्थित शनि 5 राशि के जातकों को बुरे परिणाम दे सकता है।

मेष

शनि की वक्री का बुरा प्रभाव पड़ सकता है। मेहनत का फल कम मिलेगा। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में परेशानी ऐ सकती है।

वृष

वक्री शनि वृष राशि के जातकों को मानसिक कष्ट देगी। इंटरव्यू में सफलता नहीं मिलेगी। काम में देरी होगी।

कर्क

शनि की वक्री चाल कर्क राशि वालों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। इन लोगों पर पहले से शनि का प्रभाव है। तनाव को हावी न होने दें।

तुला

वक्री शनि तुला राशि के जातकों को मुश्किलें दे सकता है। कार्यक्षेत्र में दिक्कतें आ सकती है। नौकरी बदलने का सही समय नहीं है।

कुंभ

शनि का वक्री होना कुंभ राशि के लिए शुभ नहीं है। सेहत और करियर को लेकर सावधान रहना होगा।

Astro News: बुधवार के दिन कभी न करें ये 5 गलतियां, बढ़ जाएगी समस्या