सिनेमाघरों में लगातार एक पर एक फिल्में रिलीज हो रही है। पहले के मुकाबले फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करती नजर आ रही हैं।
कियारा और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जुलाई को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फैंस के ओर से अच्छा रिव्यू मिल रहा हैं।
‘सत्यप्रेम की कथा’ के ओपनिंग कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ का नेट बिजनेस किया था।
किराया और कार्तिक की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की हैं। फिल्म ने शनिवार और रविवार को लगभग 23 करोड़ का कलेक्शन किया हैं।
‘सत्यप्रेम की कथा’ के कुल कमाई की बात करें तो फिल्म चार दिनों में 38.35 से 39.15 करोड़ के बीच पहुंच गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म आगे और अच्छी कमाई कर पाएंगी क्योंकि फिलहाल कोई फिल्म रिलीज नहीं होने वाली हैं।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा फिल्म में सुप्रिया पाठक, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल और राजपाल यादव ने अहम किरदार निभाया हैं।