इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्मों की लाइन लगी हुई है। कुछ फिल्में पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।
फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती नजर आ रही हैं।
कार्तिक और कियारा की फिल्म सत्यप्रेम की कथा 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म के लिए 12 दिन बेहद ही खास रहा है, क्योंकि फिल्म ने 12 दिन 100 करोड़ के आंकड़े को छुआ है।
ऑफिस फिल्म सत्यप्रेम की कथा के घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 67 से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।
कार्तिक और कियारा ने फिल्म के 100 करोड़ कलेक्शन पर फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।
फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा सुप्रिया पाठक, शिखा तल्सानिया, रितु शिवपुरी, गजराज राव और अनुराधा पटेल जैसे सितारे अहम किरदार में हैं।