Box Office Collection: सत्यप्रेम की कथा ने 15 दिन में कमाएं इतने करोड़


By Prakhar Pandey14, Jul 2023 12:59 PMnaidunia.com

सत्यप्रेम की कथा

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर सत्यप्रेम की कथा एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। आइए जानते है कि आखिर 15 दिनों में इस फिल्म ने कितनी कमाई की है।

कलेक्शन

29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सत्यप्रेम की कथा फैंस को काफी पसंद आई थी। फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन ही लगभग 9 करोड़ 25 लाख की कमाई की थी।

15 दिन

13 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन पूरा करने के बाद फिल्म ने अब तक 70 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।

वर्ल्डवाइड

वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। 11 जुलाई को ही फिल्म ने दुनियाभर में कमाई के मामले में सौ करोड़ का आकड़ा पार लिया था।

बजट

समीर विद्वंस द्वारा निर्देशित सत्यप्रेम की कथा एक रोम-कॉम फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से इस फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ बताया जा रहा हैं।

कार्तिक-कियारा

पर्दे पर कार्तिक और कियारा की जोड़ी को पहले भी फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था। दोनों ही स्टार्स जब भूल भुलैया 2 में साथ नजर आए थे, तो फिल्म ने कमाई के तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे।

केमिस्ट्री

फिल्म में कार्तिक और कियारा की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। मूवी में कार्तिक जहां एक मध्यम वरगीय परिवार के लड़के का किरदार निभा रहे हैं तो कियारा एक अमीर फैमिली से संबंधित हुई हैं।

कास्ट

सत्य प्रेम की कथा में कार्तिक और कियारा के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया ने भी अहम किरदार निभाया है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट है आलिया भट्ट का झुमका कलेक्शन