शिवजी को अर्पित करें ये फूल, पूर्ण होगी मनोकामनाएं


By Sahil13, Jul 2023 01:27 PMnaidunia.com

शिवजी की पूजा

सावन महीने में भगवान शिव की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि विधि के तहत व्रत करने से मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं।

भगवान को चढ़ाएं फूल

सावन माह में भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए उन्हें फूल अर्पित किए जाते हैं। आइए जान लेते हैं कि भगवान शिव को कौन-कौन से फूल चढ़ाने चाहिए।

धतूरा का फूल

शिव पुराण में उल्लेख है कि धतूरे के फूल के बिना शिवजी की पूजा अधूरी मानी जाती है। इसलिए पूजा के समय धतूरे का फूल चढ़ाना जरूरी होता है।

हरसिंगार के फूल

पारिजात के पौधे को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इसके फूल काफी उपयोगी माने जाते हैं।

गुलाब का फूल

गुलाब के फूल सभी को पसंद आते हैं। कुछ लोग अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं। भगवान शिव को गुलाब के फूल अर्पित करने से धन समृद्धि मिलती है।

चमेली के फूल

अगर आपका कोई काम बनते-बनते बिगड़ जाता है तो आपको भगवान शिव को चमेली के फूल चढ़ाने चाहिए। ऐसा करने से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।

गेंदे के फूल

शिवजी को हल्के पीले रंग के गेंदे का फूल अर्पित करना शुभ माना जाता है। हालांकि, आपको ध्यान रखना होगा कि गेंदे के फूल का रंग पीला ही हो।

कनेर के फूल

शास्त्रों के मुताबिक, कनेर के फूल शिवजी को बहुत पसंद होते हैं। इस फूल को शिवजी को अर्पित कर उनको खुश किया जा सकता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

संतान सुख अभी तक नहीं मिला है? करें ये अचूक उपाय