सावन महीने में भगवान शिव की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि विधि के तहत व्रत करने से मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं।
सावन माह में भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए उन्हें फूल अर्पित किए जाते हैं। आइए जान लेते हैं कि भगवान शिव को कौन-कौन से फूल चढ़ाने चाहिए।
शिव पुराण में उल्लेख है कि धतूरे के फूल के बिना शिवजी की पूजा अधूरी मानी जाती है। इसलिए पूजा के समय धतूरे का फूल चढ़ाना जरूरी होता है।
पारिजात के पौधे को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इसके फूल काफी उपयोगी माने जाते हैं।
गुलाब के फूल सभी को पसंद आते हैं। कुछ लोग अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं। भगवान शिव को गुलाब के फूल अर्पित करने से धन समृद्धि मिलती है।
अगर आपका कोई काम बनते-बनते बिगड़ जाता है तो आपको भगवान शिव को चमेली के फूल चढ़ाने चाहिए। ऐसा करने से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।
शिवजी को हल्के पीले रंग के गेंदे का फूल अर्पित करना शुभ माना जाता है। हालांकि, आपको ध्यान रखना होगा कि गेंदे के फूल का रंग पीला ही हो।
शास्त्रों के मुताबिक, कनेर के फूल शिवजी को बहुत पसंद होते हैं। इस फूल को शिवजी को अर्पित कर उनको खुश किया जा सकता है।