सावन का पर्व शुरु हो चुका है। इस माह में शिव जी की पूजा करने से सारी मनोकामना पूरी होती है और शिव जी अपनी कृपा बनाए रखते हैं। ऐसे में सावन के दिनों में किन पत्तों से करें आराधना, मिलेगी दुखों से मुक्ति-
जिन लोगों के विवाह में समस्या आ रही है या घर में सुख-समृद्धि नहीं है तो सावन के दिनों में गुलाब के 108 फूल को शिवलिंग पर चढ़ाएं।
भाग्योदय के लिए, गुप्त धन की प्राप्ति, संतान, वाहन की प्राप्ति, परिवार में समृद्धि चाहने के लिए 108 बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं।
पितृ बाधा है, मोक्ष प्राप्ति की इच्छा है, पदोन्नति में बाधा आ रही है तथा लक्ष्मी वृद्धि की इच्छा है तो हरी दूब 108 बार शिवलिंग पर चढ़ाएं।
घर में वास्तुदोष से छुटकारा पाने के लिए और पितरों या भूत-प्रेत का डर हो तो शिवलिंग पर 108 तुलसी की मंजरी चढ़ाऐं। सभी दोष-बाधाऐं दूर होंगीं।
अगर कोई कर्ज से मुक्ति, कलह-विवाद से छुटकारा और धन व यश वृद्धि चाहने वाले सफेद आक के 108 पुष्प प्रतिदिन चढ़ाऐं।
ऐसी माना जाता है कि सावन भगवान शिव को इतना प्रिय है कि इस माह में अगर महादेव को मात्र एक लोटा जल भी श्रद्धा से चढ़ाया जाए तो शिव शंभू प्रसन्न हो जाते हैं और भक्त पर अपनी कृपा बरसाते हैं।
सावन के दिनों में इन पत्तों से आराधना करने से दुखों से मुक्ति मिलती है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM