सावन के महीने में लोग शिव जी की भक्ति में पूरी तरह से मग्न रहते है। आइए जानते हैं जल्द शादी के लिए सावन में कौन से उपाय करना चाहते है।
सावन के महीने में कुंवारी लड़कियां शादी के लिए सावन के सभी सोमवार व्रत रखती है। मान्यता हैं कि ऐसा करने से उन्हें अच्छा वर मिलता है।
सोमवार के दिन घर के मंदिर के अंदर बैठकर ॐ नमः शिवाय का पाठ करते हुए अन्य देवी-देवताओं का पूजन करें।
पूजा करते हुए सबसे पहले कुमकुम, अक्षत, पीला चंदन, दूध, दही, घी, भस्म, मधु, गंगा जल को और चीनी को एक नारियल फोड़ कर भगवान शिव के सामने अर्पित करें।
मंदिर में नंगे पैर पीले या सफेद वस्त्र को धारण करके जाना चाहिए। मंदिर में जाकर सबसे पहले भोले बाबा को स्नान कराएं और गणेश जी से लेकर माता गौरी, नंदी और कार्तिकेय को स्नान कराएं और फूल माला चढ़ाएं।
शिवलिंग पर जल और फूल चढ़ाने से विवाह में आ रही सभी परेशानियां दूर होती है। हर सोमवार कुंवारे लोगों को सच्ची श्रद्धा और आस्था से भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।
सोमवार के दिन पूजा करते हुए 108 बेलपत्र ले और हर बेलपत्र पर चंदन से श्रीराम लिखें और शिवलिंग पर चढ़ाएं। सोमवार को इस उपाय को करने से शीघ्र विवाह का योग बनता हैं।
कन्या की शादी में आ रही अर्चन को दूर करने के लिए 5 नारियल लें और शिव जी की मूर्ति या फोटो पर ॐ श्री वर प्रदाय श्री नमः का जाप कर चढ़ाएं।