शिवलिंग का रुद्राभिषेक इस विधि से करेंगे तो बरसेगी कृपा


By Ayushi Singh01, Aug 2024 12:09 PMnaidunia.com

सावन के दिनों में रुद्राभिषेक करने से शिव जी की कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही, सारी मनोकामना भी पूर्ण होती है। ऐसा कहा जाता है कि अगर रुद्राभिषेक पूरे विधि-विधान से किया जाएं तो जीवन में सुख-समृद्धि आती है। आइए जानते हैं कि शिवलिंग का रुद्राभिषेक किस विधि से करेंगे तो बरसेगी कृपा-

बनाएं मिट्टी का शिवलिंग

रुद्राभिषेक करते समय मिट्टी का शिवलिंग बनाना चाहिए और उत्तर दिशा में एक चौकी स्थापित करें। इसके साथ ही, पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें।

कराएं स्नान

सबसे पहले शिवलिंग को गंगाजल से स्नान कराएं। इसके बाद कच्चे दूध, गन्ने का रस, शहद, घी और मिश्री से शिवलिंग का अभिषेक करें।

इन चीजों को चढ़ाए

शिवंलिग पर बेलपत्र,अक्षत, सफेद चंदन,काला तिल, घतूरा, भांग,आक, शमी पुष्प, कनेर, फल आदि चीजें अर्पित करें।

लें संकल्प

शिव जी, माता पार्वती, सभी देवता और नौ ग्रहों का ध्यान करके रुद्राभिषेक का संकल्प लें। इससे सभी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है।

करें जाप

भगवान शिव का रुद्राभिषेक करते समय इस मंत्र 'ॐ नमो भगवते रूद्राय नम:' का जाप करने से जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर होती हैं।

करें शिवरात्रि के दिन

सावन शिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है। इसके साथ ही, जीवन में सारी परेशानियां भी दूर होती है। शाम के समय स्नान करके गणेश जी का ध्यान करें।

इस विधि से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करेंगे तो कृपा बरसेगी । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

घर में किन रंगों के पर्दा लगाने से दूर होगा कष्‍ट