SBI FD: एसबीआई की विशेष एफडी स्कीम, मिल रहा 7.60 फीसदी ब्याज


By Kushagra Valuskar2023-02-17, 16:44 ISTnaidunia.com

अमृत कलश स्कीम

भारतीय स्टेट बैंक ने अमृत कलश के नाम से विशेष FD स्कीम लॉन्च की है।

31 मार्च तक का समय

एसबीआई की एफडी 31 मार्च 2023 तक कराई जा सकती है।

कितना मिलेगा ब्याज

इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है।

1 फीसदी अतिरिक्त ब्याज

एसबीआई अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देगा।

कितने दिनों की है स्कीम

अमृत कलश स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट 400 दिन के लिए करनी होगी।

1 लाख पर कितना ब्याज मिलेगा

1 लाख की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 8600 रुपये और आम नागरिकों को 8017 रुपये ब्याज मिलेगा।

Maha Shivratri 2023 भगवान श‍िव की पूजा से मिलता है यह फल