देखिए उर्फी जावेद के ये इंडियन लुक्स


By Ekta Sharma23, Mar 2023 04:16 PMnaidunia.com

उर्फी का फैशन

उर्फी जावेद के पहनावे के बारे में तो अब पूरी दुनिया जानती है। लेकिन आज हम आपको उर्फी का अलग ही अवतार दिखाने जा रहे हैं।

उर्फी के ट्रेडिशनल लुक

उर्फी जावेद काफी मॉर्डन, बोल्ड और ग्लैमरस हैं। कुछ अतरंगी करने में उर्फी कभी पीछे नहीं रहतीं। इसलिए जब-जब एक्ट्रेस देसी लुक में दिखीं तो हर कोई हैरान रह गया।

कई बार पहने ट्रेडिशनल आउटफिट

कई मौके ऐसे आए हैं, जब उर्फी ने अपने पहनावे को लेकर लोगों को चौंकाया है। उर्फी जब भी अपना फोटोशूट शेयर करती हैं, लोगों को हैरान कर देती हैं।

लोग हुए हैरान

अक्सर बोल्ड और रिवीलिंग आउटफिट्स में नजर आने वालीं उर्फी जावेद ने जब-जब ट्रेडिशनल पहना है, लोग उन्हें देखते ही रह गए।

उर्फी का संस्कारी लुक

एयरपोर्ट हो या मुंबई की सड़कें हों। उर्फी जब-जब यूं संस्कारी लुक में दिखी हैं, तब-तब उनके फैंस ने उन पर खूब प्यार लुटाया है।

उर्फी का सादगी भरा अंदाज

लोगों ने उनके सादगी से भरे अंदाज की हमेशा ही तारीफ की है। जब भी उर्फी कोई ट्रेडिशनल आउटफिट पहनती हैं, वे बेहद ही खूबसूरत लगती हैं।

कई बार हुईं ट्रोल

भले ही मॉर्डन लुक पर उर्फी कितना ही ट्रोल होती लेकिन इस रूप में वे हर किसी का दिल जीत लेती हैं।

अक्षरा सिंह हर लुक में दिखती हैं बेहद खूबसूरत