देखिए करण देओल और दृशा आचार्य की शादी की अनसीन फोटोज


By Ekta Sharma19, Jun 2023 04:09 PMnaidunia.com

करण और दृशा की वेडिंग फोटोज

करण देओल ने दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। न्यूली वेड कपल को बधाई देते हुए बॉबी देओल ने शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।

एक साथ देओल परिवार

ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में देओल परिवार काफी प्यारे अंदाज में एक-दूसरे के साथ दिखाई दे रहा है।

बाॅबी ने लुटाया प्यार

इन तस्वीरों में दृशा, करण, पत्नी तान्या और बेटे आर्यमान साथ नजर आ रहे हैं। बॉबी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, परिवार में अब बेटी के आगमन से हम बेहद खुश हैं। भगवान आप पर कृपा बनाए रखे।

शेयर की तस्वीरें

वहीं एक और तस्वीर में बॉबी दृशा, करण, तान्या और आर्यमान के साथ पोज देते हुए जमकर हंस रहे हैं। ये फैमिली फोटो फैन्स को बेहद पसंद आ रही है।

वायरल हुए पोस्ट

करण ने भी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। करण ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “आप मेरे आज और मेरे कल हैं। हमारे जीवन में एक खूबसूरत यात्रा की शुरुआत।

शानदार लुक्स

तस्वीरों में करण शेरवानी पहने, हाथों में खूबसूरत वरमाला लिए नजर आ रहे हैं। उन्होंने पग भी पहना हुआ है। दृशा लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

बॉलीवुड डेब्यू

करण सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते हैं। उन्होंने 2019 में सनी देओल के निर्देशन में बनी फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

बोल्डनेस के मामले में श्वेता अपनी बेटी को देती हैं टक्कर