स्वप्न शास्त्र में सभी सपनों का गहराई से विस्तार मिलता है। कुछ सपनों को देखने के बाद इंसान की किस्मत चमक जाती है। वहीं, कुछ सपने बुरे भी होते हैं।
अगर आपको सपने में भालू नजर आता है तो इसका क्या अर्थ निकलता है। आज बात इसी से संबंधित कर रहे हैं कि अलग-अलग स्थिति में भालू को देखने का क्या असर पड़ता है।
सबसे पहले बता दें कि भालू को देखना साहस और हिम्मत का प्रतीक होता है। हालांकि, कुछ स्थितियों में भालू को देखना बुरा भी साबित हो सकता है।
यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आपको भालू किस तरीके से नजर आता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ज्यादातर परिस्थितियों में भालू को देखना शुभ होता है।
यदि आप खुद को भालू की सवारी करते हुए सपने में देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत है। इससे पता चलता है कि आपको कारोबार और प्रोफेशन में तरक्की मिल सकती है।
सपने में खुद को भालू के साथ चलते देखना एक अशुभ संकेत है। बता दें कि ऐसा देखने से पता चलता है कि आपको अपने किसी करीबी से धोखा मिलने वाला है।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप सपने में भालू को खुद पर हमला करते हुए देखते हैं तो यह भी एक बुरा स्वप्न है। इसका अर्थ निकलता है कि आप बार-बार असफल हो रहे हैं।
भालू का हमला करना इस बात की ओर इशारा करता है कि असफलता आपका पीछा नहीं छोड़ रही है। स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि इस दौरान आपको धैर्य रखने की जरूरत होती है।