जानिए उल्लू का दिखना शुभ है या अशुभ?


By Mahak Singh2023-03-15, 03:07 ISTnaidunia.com

मां लक्ष्मी

उल्लू को मां लक्ष्मी की सवारी माना जाता है, हिंदू धर्म में इसका खास महत्व है।

उल्लू

हमारे समाज में उल्लू को लेकर कई मान्यताएं हैं, माना जाता है कि उल्लू शुभ-अशुभ चीजों जा संकेत देता है।

उल्लू का दिखना शुभ या अशुभ

आइए जानते हैं उल्लू का दिखना शुभ होता है या अशुभ।

उल्लू की आवाज

मान्यताओं के अनुसार उल्लू की आवाज सुनना बहुत ही अशुभ माना जाता है।

सफेद उल्लू

शास्त्रों के अनुसार अगर आपको अचानक सफेद उल्लू दिखाई दे, तो इसका मतलब है कि आपकी किस्मत चमकने वाली है।

उल्लू का छत पर बैठना

अगर आपकी छत पर उल्लू बैठकर आवाज करें, तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है।

धन में वृद्धि

अगर आपकी नजर अचानक उल्लू से मिल जाएतो इसका मतलब है कि धन में वृद्धि होने वाली है।

अध्यात्म से जुड़ी ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें Naiduniya.com के साथ

गर्मियों में दही खाने से मिलते हैं ये 5 फायदे