साउथ की फिल्मों ने अपने कंटेंट के दम पर पूरे भारत में अपना डंका बजाया है। आज हम आपको बताएंगे साल 2023 की साउथ की बड़ी फिल्मों के बारे में। फिल्म की कमाई के आंकड़े वर्ल्डवाइड है।
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित लियो में जोसेफ विजय अहम भूमिका में है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट रही थी। आईएमडीबी के अनुसार, 210 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
रजनीकांत स्टारर जेलर एक सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।
ओम राउत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन फिल्म ने अपने पहले और दूसरे दिन ही भयंकर कमाई की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
पीएस 2 एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर औसत से अच्छी साबित हुई थी। इस मूवी ने कलेक्शन के मामले में 340 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
जोसेफ विजय और रश्मिका मंदाना स्टारर वारिसु भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 290 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।
श्रुति हसन, रवि तेजा, उर्वशी रौतेला स्टारर वाल्टेयर वीरय्या भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।
115 करोड़ में बनी थुनिवु भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ से अधिक कमाई की थी।