भारतीय टीम के टी20 के 7 सबसे धमाकेदार बल्लेबाज


By Prakhar Pandey07, Aug 2023 02:33 PMnaidunia.com

टी20

टी20 में तेज गति से रन बनाने की आवश्यकता होती है। आज हम आपको बताएंगे भारत के 7 ऐसे धमाकेदार बल्लेबाजों के बारे में जो ज्यादा स्ट्राइक रेट से तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं?

रोहित शर्मा

रोहित को दुनियाभर के सबसे बेहतरीन टी 20 बल्लेबाजों में गिना जाता है। रोहित अपने करियर में 148 टी20 मैचों में 139.24 के स्ट्राइक रेट से 2767 रन बनाए है।

विराट कोहली

रन मशीन विराट हर फॉर्मेट के किंग कहे जाते है। कोहली ने टी20 में 115 मैच की 107 पारियों में 137.96 के स्ट्राइक रेट से 2905 रन बनाए है।

सूर्यकुमार यादव

स्ट्राइक रेट के मामले स्काई का कोई जवाब नहीं है। सूर्यकुमार यादव टी20 मैचों में करीब 173 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते है। 50 टी20 मैचों में सूर्या ने 44.65 की औसत से 1697 रन बनाए है।

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर की गिनती भी टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। अय्यर ने अपने टी20 करियर में भारत की तरफ से 49 मैच खेले है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.98 रहा है।

केएल राहुल

खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल भी एक बेहतरीन टी20 खिलाड़ी है। 72 टी20 मैचों में राहुल ने 139.12 के स्ट्राइक रेट से 1628 रन बनाए है।

हार्दिक पांड्या

ऑल राउंडर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या गेंद के अलावा बल्ले से भी मैच जीताने का दम खम रखते है। टी20 में बल्लेबाजी करते हुए पांड्या का स्ट्राइक रेट भी 141.13 रहता है। पांड्या ने अपने टी20 करियर में 89 मैचों में 1314 रन बनाए हैं।

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा भारत के बेहतरीन ऑलराउंडरों की सूची में शामिल है। जडेजा ने टीम को जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाए है। टी20 में जडेजा का स्ट्राइक रेट 124.52 हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

T20I में सबसे बड़ा स्कोर इन बल्लेबाजों के नाम