बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मूवी में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है।
शाहरुख खान का नाम उन अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में काम करने के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की है।
करण जौहर ने एक इंटरव्यू में शाहरुख के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि उनके और किंग खान के बीच पैसों के लेन-देन जैसी कोई बात नहीं है।
करण जौहर ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि शाहरुख खान ने 'ऐ दिल है मुश्किल' में कैमियो के लिए एक्टिंग फीस चार्ज नहीं की थी।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी किंग खान ने कैमियो किया था। इसके लिए भी उन्होंने कोई फीस चार्ज नहीं की थी।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी किंग खान ने कैमियो किया था। इसके लिए भी उन्होंने कोई फीस चार्ज नहीं की थी।
बतौर निर्देशक आर माधव की यह पहली फिल्म थी। इसके हिंदी संस्करण में शाहरुख ने कैमियो रोल के लिए फीस के तौर पर पैसे नहीं लिए थे।
जयदीप सेन की मशहूर फिल्म ‘क्रेजी 4’ में शाहरुख ने डांस किया था। हालांकि, मेकर्स के पास उनके कपड़ों के लिए पर्याप्त बजट नहीं था। ऐसे में उन्होंने अपनी फीस नहीं ली थी।
कमल हासन की फिल्म ‘हे राम’ में भी शाहरुख खान ने बगैर पैसे लिए काम किया था। बाद में हासन ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए गिफ्ट में एक घड़ी दी थी।