साल 2023 बॉलीवुड एक्टर शाह रुख के लिए बेहद खास रहा है। फिल्म ‘पठान’ से कमबैक करने के बाद SRK ने ‘जवान’ से भी कई रिकॉर्ड तोड़े।
इस साल दो सुपरहिट फिल्में देने के बाद हर किसी की निगाहें शाह रुख की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ पर है। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
एक्टर शाह रुख खान की फिल्मों का बजट काफी ज्यादा होता है। इस साल रिलीज हुई उनकी दोनों फिल्म मेगा बजट में बनाई गई है।
शाह रुख की अपकमिंग फिल्म का बजट कम है। 'डंकी' फिल्म उनकी बीते 6 साल में आई सबसे कम बजट वाली फिल्म बन चुकी है।
'डंकी' फिल्म के बजट को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि शाह रुख की फिल्म का बजट महज 85 करोड़ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'डंकी' के 85 करोड़ के बजट में कास्ट की फीस शामिल नहीं है। यह केवल फिल्म को बनाने के खर्च से जुड़ा डाटा है।
किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' में तापसी पन्नू, विक्की कौशल अहम किरदारों की भूमिका में नजर आएंगे। खैर, फिल्म का बजट रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गया है।
शाह रुख खान की 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की 'सालार' से मुकाबला होगा। बता दें कि सालार फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।