इन दिनों भारतीय सिनेमाघरों में फिल्मों की कतार लगी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में होने के बाद भी जवान शानदार कमाई कर रही है।
शाहरुख खान की फिल्म जवान पर सिनेमाघरों में रिलीज हुए पूरे 30 दिन हो चुके है, लेकिन फिल्म आज भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है।
किंग खान की फिल्म जवान ने 30वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.30 करोड़ का बिजनेस किया है, जोकि एक शानदार कमाई है।
शाहरुख खान की स्टारर फिल्म को 30 दिन होने पर अब कुल कलेक्शन 618 करोड़ का हो चुका है।
बता दें कि फिल्म का दुनियाभर में डंका बज रहा है। जवान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 1104 करोड़ की कमाई कर ली है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान की फिल्म जवान ने चौथे हफ्ते 35 करोड़ के लगभग का कलेक्शन किया है।
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म जवान भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और तेजी से कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
शाहरुख की फिल्म का बजट केवल 300 करोड़ का था, लेकिन फिल्म ने अपने बजट से दोगुना कमाई केवल भारत में कर ली हैं।