शाहरुख खान की फिल्म जवान ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना दिया है। यह बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
इसकी पुष्टि शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज ने की है। साथ ही इसके आंकड़े भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
रेड चिलीज की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन हिंदी भाषा में 68.72 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की थी। यह एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है।
फिल्म जवान ने पूरी दुनिया में धमाल मचा रखा है। इसके वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इसने 144.24 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
कोई भी हिंदी मूवी ने यह रिकॉर्ड अपने नाम नहीं किया है। फिल्म जवान से आगे प्रभास की बाहुबली है जिसने वर्ल्ड वाइड पहले दिन 200 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
कोई भी हिंदी मूवी ने यह रिकॉर्ड अपने नाम नहीं किया है। फिल्म जवान से आगे प्रभास की बाहुबली है जिसने वर्ल्ड वाइड पहले दिन 200 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
शाहरुख की जवान ने कमाई में महारिकॉर्ड बना लिया है। 3 दिन तक ही इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपए पार कर ली थी।
इस फिल्म में साउथ और बॉलीवुड का संगम देखने को मिला है। इस मूवी में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आए हैं।
फिल्म जवान का जलवा अभी भी जारी है और जिस तरह से इसे दर्शक पसंद कर रहे हैं, उससे यह लग रहा है कि और कई रिकॉर्ड ये तोड़ देगी।