कौन है वो? जिसने रोक दी बॉक्स ऑफिस पर दौड़ती 'जवान' की रफ्तार


By Shivansh Shekhar14, Sep 2023 02:14 PMnaidunia.com

जवान का जलवा

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म जवान का जलवा कायम है। 4 दिनों में जो कुछ इस फिल्म ने किया, वो कोई स्टार्स नहीं कर पाए।

6 दिन 600 करोड़

हालांकि, हिंदी सिनेमा में शाहरुख खान की फिल्म जवान पांच दिनों में 282 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं इसका वर्ल्ड वाइड आंकड़ा 600 करोड़ है।

कैसे कम हुई रफ्तार

पांचवें दिन शाहरुख खान की बॉक्स ऑफिस पर तेजी से दौड़ती फिल्म जवान की रफ्तार रुक गई। ऐसा क्यों और कैसे हुआ आइए जानते हैं।

फिल्म पर असर

दरअसल, 12 सितंबर दिन सोमवार को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच का पूरा प्रभाव फिल्म जवान पर पड़ गया।

'पठान' के सामने चट्टान

गौरतलब है कि पहले पहले में बड़ी आसानी के साथ फिल्म जवान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। यह 'पठान' के सामने चट्टान बनकर सामने आ गई।

'पठान' के सामने चट्टान

गौरतलब है कि पहले पहले में बड़ी आसानी के साथ फिल्म जवान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। यह 'पठान' के सामने चट्टान बनकर सामने आ गई।

14 सितंबर को पड़ेगा असर?

आपको बता दें कि 14 सितंबर, गुरुवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा। ये बहुत बड़ा मुकाबला है जिसका असर इस फिल्म पर पड़ सकता है।

किंग ने तोड़े रिकॉर्डस

हालांकि, फिल्म जवान ने 6 दिनों में 600 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इस मूवी ने सलमान खान और सन्नी देओल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

और होगा धमाका

फिल्म जवान का तूफान जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा कर रखा है ऐसे में यह अनुमान है कि ये फिल्म जल्द ही और नए रिकॉर्डस अपने नाम कर लेगी।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अनन्या पांडे के करियर की पहली 100 करोड़ वाली फिल्म