इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म जवान का जलवा कायम है। 4 दिनों में जो कुछ इस फिल्म ने किया, वो कोई स्टार्स नहीं कर पाए।
हालांकि, हिंदी सिनेमा में शाहरुख खान की फिल्म जवान पांच दिनों में 282 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं इसका वर्ल्ड वाइड आंकड़ा 600 करोड़ है।
पांचवें दिन शाहरुख खान की बॉक्स ऑफिस पर तेजी से दौड़ती फिल्म जवान की रफ्तार रुक गई। ऐसा क्यों और कैसे हुआ आइए जानते हैं।
दरअसल, 12 सितंबर दिन सोमवार को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच का पूरा प्रभाव फिल्म जवान पर पड़ गया।
गौरतलब है कि पहले पहले में बड़ी आसानी के साथ फिल्म जवान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। यह 'पठान' के सामने चट्टान बनकर सामने आ गई।
गौरतलब है कि पहले पहले में बड़ी आसानी के साथ फिल्म जवान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। यह 'पठान' के सामने चट्टान बनकर सामने आ गई।
आपको बता दें कि 14 सितंबर, गुरुवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा। ये बहुत बड़ा मुकाबला है जिसका असर इस फिल्म पर पड़ सकता है।
हालांकि, फिल्म जवान ने 6 दिनों में 600 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इस मूवी ने सलमान खान और सन्नी देओल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
फिल्म जवान का तूफान जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा कर रखा है ऐसे में यह अनुमान है कि ये फिल्म जल्द ही और नए रिकॉर्डस अपने नाम कर लेगी।