इन फिल्मों में हीरो से ज्यादा विलेन के लिए बजी तालियां


By Prakhar Pandey07, Aug 2023 04:09 PMnaidunia.com

अमरीश पुरी

बॉलीवुड में जब भी खलनायक के किरदार को निभाने की बात होगी तो अमरीश पुरी का नाम सबसे ऊपर आएगा। मिस्टर इण्डिया में मोगैंबो, 'तहलका' में जनरल डोंग, और 'नायक' में बलराज चौहान बनकर उन्होंने खूब प्रसिद्धि हासिल की थी।

शाहरुख खान

किंग खान ने अपने करियर में ज्यादातर रोमांटिक फिल्मों में काम किया है। लेकिन शाहरुख ने जब डर और बाजीगर जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया तो देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए थे।

संजय दत्त

संजय दत्त को उनके कई सारे नेगेटिव रोल्स के लिए जाना जाता है। संजय ने केजीएफ में अधीरा के किरदार से लेकर अग्निपथ में रितिक रोशन के सामने कांचा चीना तक का किरदार बेहद दमदार तरीके से निभाया था।

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह आज के जमाने के सबसे एनर्जेटिक फिल्मी सितारों में से एक है। रणवीर सिंह ने पद्मावत फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था जो कि फैंस को काफी पसंद आया था।

सैफ अली खान

सैफ अली खान एक बेहतरीन कलाकार है। सैफ ने तान्हाजी और आदिपुरुष जैसी फिल्मों में कहानी और निर्देशन के हिसाब से दमदार अभिनय किया है।

गुलशन ग्रोवर

गुलशन ग्रोवर को इंडस्ट्री में 'बैडमैन' के नाम से भी जाना जाता है। गुलशन ने 'शोला और शबनम', 'गैंगस्टर' और 'राम लखन' जैसी फिल्मों में विलेन के किरदार को बेहद दमदार अंदाज में निभाया है।

अक्षय कुमार

खिलाड़ी कुमार हर किरदार को दमदार तरीके से निभाते है। रोबोट 2.0, ब्लू और अजनबी जैसी फिल्मों में अक्षय ने बतौर विलेन भी फैंस को अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया है।

शक्ति कपूर

शक्ति कपूर अपने खलनायक के किरदार बेहद बखूबी निभाते थे। क्राइम मास्टर गोगो से लेकर कई सारी ऐसी फिल्में हैं जिसमें शक्ति कपूर ने अपने नेगेटिव रोल से ही लाइमलाइट लूटी है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पार्टी परफेक्ट हैं इन यंग एक्ट्रेसेज के ब्लू लुक्स