Shaligram Stone: घर में धन लेकर आता है यह पत्थर, मिलता है मनचाहा जीवनसाथी
By Kushagra Valuskar
2023-02-18, 14:03 IST
naidunia.com
भगवान विष्णु
हिंदू धर्म में शालिग्राम शिला का खास महत्व है। शालिग्राम शिला भगवान विष्णु का विग्रह रूप है।
शालिग्राम शिला के प्रकार
मान्यता के अनुसार 33 प्रकार के शालिग्राम शिला हैं। इनमें 24 प्रकार के शालिग्राम शिला भगवान विष्णु के अवतारों से जुड़ा है।
शालिग्राम शिला की पूजा
विधि-विधान से शालिग्राम शिला की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। घर में स्थापित करने से सुख और समृद्धि का आगमन होता है।
मां लक्ष्मी
घर में शालिग्राम शिला स्थापित करने से देवी लक्ष्मी का आगमन होता है।
वास्तु दोष
घर पर शालिग्राम शिला स्थापित करने से वास्तु दोष भी दूर होता है। शालिग्राम शिला की पूजा करने से बाधाएं दूर होती हैं।
वैवाहिक जीवन
शालिग्राम शिला की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानी दूर होने लगती है।
मनोकामना
रोजाना शालिग्राम शिला की पूजा करें। इससे मनोकामना जल्द शीघ्र पूरी होती है।
Cheetah State MP: सभी को इंतजार, कब होगा चीतों का सामने से दीदार
Read More