Shaligram Stone: खूब धन लाभ कराता है शालिग्राम, इसे घर में रखने के हैं खास फायदे


By Ekta Sharma03, Feb 2023 06:38 PMnaidunia.com

शालिग्राम रखना शुभ

अयोध्या में रामलला के निर्माण के लिए नेपाल से शालिग्राम की खास शिलाएं मंगवाई गई हैं। शालिग्राम को घर में रखना काफी शुभ माना जाता है। इसे घर में रखने से खूब लाभ मिलता है।

विष्णु स्वरूप शालिग्राम

शालिग्राम को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है। इसे घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जातक पर अपनी कृपा बरसाती हैं।

वास्तु दोष करे समाप्त

जिस घर में शालिग्राम की नित्य पूजा होती है, वहां से वास्तु दोष और बाधाएं अपने आप ही समाप्त हो जाती हैं। विधिवत पूजा के साथ शालिग्राम स्थापित करने से वास्तु दोष पूरी तरह से समाप्त हो जाता है।

संबंधों में मधुरता

शालिग्राम को हमेशा तुलसी की जड़ के पास रखें और रोज उपासना करें। हर साल तुलसी विवाह के दिन शालिग्राम का विवाह तुलसी के साथ कराएं। इससे पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आएगी।

तीर्थस्थान जितना पुण्य

शालिग्राम को स्थापित कर उसकी नियमित पूजा से तीर्थ स्थलों पर स्नान करने जितना फल मिलता है। शालिग्राम शिला के जल से घर में छिड़काव करने नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

Astro Tips: बेहद शुभ होता है हाथ में चांदी पहनना, धन-ऐश्वर्य की होगी प्राप्ति