Shani Dev: अच्छा समय आने से पहले शनि देव देते हैं ये 4 संकेत


By Kushagra Valuskar2022-11-18, 10:55 ISTnaidunia.com

भिखारी के दर्शन

शनिवार के दिन सुबह भिखाई का दिखाई देना शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि शनि देव आपके ऊपर प्रसन्न हैं।

सफाईकर्मी का दिखना

शनिवार के दिन कोई सफाईकर्मी झाड़ू लगाते हुए दिखाई देता है, तो यह शुभ माना जाता है।

काला कुत्ता

शनिवार के दिन काला कुत्ता शनि मंदिर के सामने दिखना एक शुभ संकेत है।

काला कौवा

अगर काला कौवा आपके घर के आंगन में आकर पानी पीता है, तो यह शुभ संकेत माना गया है। माना जाता है कि ऐसा देखने वाले व्यक्ति के ऊपर शनि देव प्रसन्न हैं।

Health Tips: हार्ट को स्वस्थ रखना है तो करें इन नट्स का सेवन