शनिवार और सोमवार को काले तिल का दान करें। काले तिल शनिदेव और भोलेनाथ को प्रिय है। यह उपाय ग्रह दोष को दूर करता है।
शनिदेव की कृपा पाने के लिए काली उड़द की दाल, काला कपड़ा और सरसों का तेल का दान करें।
शनि की महादशा होने पर 6 प्रकार के अनाज जैसे गेहूं, मक्का, ज्वार, उड़द, चावल और चना का दान करें।
शनि महाराज को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन लोहे की वस्तुओं का दान करें।
काली गाय की सेवा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। गाय की परिक्रमा करके रोटी या बूंदी के लड्डू खिला दें।
कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण, रौद्रान्तक, यम, सौरि, शनैश्चर, मंद और पिप्पलाद इन नामों से शनि की पूजा करें।
काले धागे में बिच्छू घास की जड़ को अभिमंत्रित करवाकर धारण करने से शनि दोष दूर होता है।