इन आदतों से शनिदेव होते हैं नाराज, जिंदगी में झेलनी पड़ेगी परेशानियां


By Sahil27, Apr 2024 03:05 PMnaidunia.com

शनिदेव की नाराजगी

न्याय के देवता शनिदेव के नाराज होने पर व्यक्ति को शनि की साढ़ेसाती का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, जीवन में परेशानियां झेलनी पड़ती हैं।

इन आदतों में करें बदलाव

शनिदेव को व्यक्ति की कुछ आदतें पसंद नहीं होती है। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि इन गलतियों की वजह से भी शनिदेव नाराज हो जाते हैं।

बड़ों का सम्मान न करना

उम्र में खुद से बड़े लोगों का सम्मान न करने वाले से शनिदेव नाराज रहते हैं। ऐसे लोगों को सफलता के मार्ग में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

पैर घसीट कर चलना

यदि आप पैर घसीट कर चलते हैं तो इस आदत को बदल लें। बता दें कि शनिदेव को इस तरह से चलने वाले इंसान पसंद नहीं होते हैं।

पैर हिलाने की आदत

कुछ लोग कुर्सी पर बैठकर पैर हिलाते रहते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, शनिदेव को इंसान की यह आदत पसंद नहीं होती है।

उधारी वापस न देना

अगर आप किसी से पैसे लेते हैं तो उसे वापिस जरूर करें। शास्त्रों में बताया गया है कि उधार का पैसा रखने वालों से शनिदेव नाराज रहते हैं।

बाथरूम को गंदा रखना

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि बाथरूम को गंदा रखने से व्यक्ति को पैसों संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

किचन की सफाई न करना

यदि आप किचन की सफाई नहीं करेंगे तो घर में दोष पैदा हो जाता है। इतना ही नहीं, शनिदेव की नाराजगी का सामना भी करना पड़ता है।

यहां हमने जाना कि शनिदेव किन आदतों से नाराज हो जाते हैं। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मनी प्लांट का एक टोटका बना सकता है करोड़पति