शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है और इस दिन मंदिर जाकर शनिदेव की पूजा करने से सारी समसयाओं से निजात मिलता है। आइए जानते हैं कि शनिवार के शाम करें ये उपाय, ढैय्या-साढ़ेसाती से मिलेगी राहत-
अगर जीवन में लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं,तो शनिवार की शाम शनिदेव के मंदिर जाकर पूजा करें। इससे जीवन में सुख-शांति का वास होता है।
जीवन में पारिवारिक समस्याओं को लेकर परेशान हैं, तो शाम के समय में सरसों के तेल के दीपक में लौंग डालकर जलाएं। इससे परिवार में शांति बनी रहेगी।
इस दिन पीपल पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए। इससे जीवन में कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है और खुशहाली भी बनी रहती है।
शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर पूरे विधि-विधान से पूजा करें और शनि चालीसा का भी पाठ करें। इससे शनिदेव जल्दी प्रसन्न होते हैं।
इस दिन गरीबों में दान करना शुभ माना जाता है और ढैय्या-साढ़ेसाती से भी राहत मिलती है। साथ ही, जीवन में शुभ परिणाम भी मिलते हैं।
शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाना अच्छा माना जाता है और इससे शुभ फलों की प्राप्ति भी होती है।
शनिवार के शाम ये उपाय करने से ढैय्या-साढ़ेसाती से राहत मिलेगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM