नवरात्रि में नौ दिनों तक लोग अखंड ज्योति जलाते हैं। आज बात कर रहे हैं कि दीपक नवरात्रि के दौरान लगातार जलाने के क्या नियम होते हैं।
अखंड ज्योति वालों को एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि नौ दिन तक दीपक गलती से भी नहीं बुझे। दरअसल, इसे अपशकुन माना जाता है।
अखंड ज्योति को जलाने के लिए शुद्ध घी का प्रयोग करें। इसके साथ ही, दीपक के अंदर समय-समय पर घी डालते रहें।
अखंड ज्योति के आसपास सफाई का पूरा ध्यान रखें। ऐसा नहीं करेंगे तो पवित्रता का अभाव होगा, जिससे पूजा का फल भी नहीं मिलेगा।
नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति जलाने वालों को नियमित पूजा करनी चाहिए। सुबह और शाम के समय मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करें।
अखंड ज्योति जलाने के साथ नौ दिनों तक व्रत करना बिल्कुल न भूले। व्रत करने के साथ अखंड ज्योति जलाने का ज्यादा जल्दी फल मिलता है।
अखंड ज्योति पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ जलाएं। इसकी मदद से मां दुर्गा को प्रसन्न करने में काफी हद तक मदद मिलती है।
अखंड ज्योति जलाने से घर में सकारात्मकता बढ़ती है। इतना ही नहीं, नकारात्मकता का प्रभाव भी घर पर नहीं पड़ता है।
यहां हमने जाना कि नवरात्रि में अखंड दीपक जलाने के क्या नियम होते हैं। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ