Shardiya Navratri 2024: अखंड ज्योत के 5 जरूरी नियम जान लें


By Sahil03, Oct 2024 04:17 PMnaidunia.com

अखंड ज्योति के नियम

नवरात्रि में नौ दिनों तक लोग अखंड ज्योति जलाते हैं। आज बात कर रहे हैं कि दीपक नवरात्रि के दौरान लगातार जलाने के क्या नियम होते हैं।

नौ दिन तक बुझे न ज्योति

अखंड ज्योति वालों को एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि नौ दिन तक दीपक गलती से भी नहीं बुझे। दरअसल, इसे अपशकुन माना जाता है।

शुद्ध घी का प्रयोग करें

अखंड ज्योति को जलाने के लिए शुद्ध घी का प्रयोग करें। इसके साथ ही, दीपक के अंदर समय-समय पर घी डालते रहें।

साफ-सफाई का ध्यान रखें

अखंड ज्योति के आसपास सफाई का पूरा ध्यान रखें। ऐसा नहीं करेंगे तो पवित्रता का अभाव होगा, जिससे पूजा का फल भी नहीं मिलेगा।

नियमित पूजा करें

नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति जलाने वालों को नियमित पूजा करनी चाहिए। सुबह और शाम के समय मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करें।

नौ दिन तक व्रत करें

अखंड ज्योति जलाने के साथ नौ दिनों तक व्रत करना बिल्कुल न भूले। व्रत करने के साथ अखंड ज्योति जलाने का ज्यादा जल्दी फल मिलता है।

श्रद्धा और समर्पण

अखंड ज्योति पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ जलाएं। इसकी मदद से मां दुर्गा को प्रसन्न करने में काफी हद तक मदद मिलती है।

सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी

अखंड ज्योति जलाने से घर में सकारात्मकता बढ़ती है। इतना ही नहीं, नकारात्मकता का प्रभाव भी घर पर नहीं पड़ता है।

यहां हमने जाना कि नवरात्रि में अखंड दीपक जलाने के क्या नियम होते हैं। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर के मुख्य द्वार पर इस फूल को बांधने से जीवन में आती है तरक्की