पैसा बरसाने वाले शेयर, 1 महीने में 188 फीसदी तक दिया रिटर्न


By Kushagra Valuskar2023-02-23, 16:43 ISTnaidunia.com

झावेरी क्रेडिट्स एंड कैपिटल

कंपनी के शेयर ने 1 महीने में 188.42 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। निवेशकों के 1 लाख रुपये 2.88 लाख से अधिक बन गए।

इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी

इस शेयर ने 1 महीने में 188.82 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। इसने निवेशकों का पैसा 2.88 गुना से अधिक किया है।

सॉफ्टरैक वेंचर इन्वेस्टमेंट

कंपनी का शेयर बीएसई पर 23 जनवरी को 3.06 रुपये था। एक महीने में निवेशकों का पैसा 2.86 गुना से अधिक कर दिया।

क्लासिक फिलामेंट्स

इस शेयर ने पैसा 2.77 गुना से अधिक कर दिया है। निवेशकों के एक लाख 2.77 लाख से अधिक बन गए।

ईयंत्र वेंचर्स

कंपनी के शेयर ने 1 महीने में 150.55 प्रतिशत वृद्धि हासिल की है। निवेशकों के 1 लाख 2.50 लाख रुपये से अधिक बन गए।

Summer Health tips: छाछ पीने के फायदे, शरीर को मिलेगी ठंडक