Sheetla Ashtami 2023 : शीतलाअष्‍टमी को करें उपाय और पाएं सुख-समृद्धि


By Dheeraj Bajpai2023-05-13, 08:55 ISTnaidunia.com

रोगों को दूर करने वाली हैं देवी

शीतला या शीत यानी ज्वर को ठंडा करने वाली अर्थात रोगों को दूर करने वाली देवी शीतला देवी हैं।

मालपुआ, हलवा और पूरी चढ़ाएं

मालपुआ, हलवा और पूरी एक दिन पहले बनाकर मां शीतला को शीतला अष्टमी के दिन भोग चढ़ाएं।

घर में ताजा भोजन न पकाएं

अष्टमी के दिन घर में ताजा भोजन न पकाएं। एक दिन पहले ही आप पकवान तैयार करके रख लें। प्रसाद भी बना लें।

लाल रंग के फूल और अक्षत करें अर्पित

कुमकुम, लाल रंग के फूल और अक्षत शीतला माता को अर्पित करने से माता प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करती हैं।

जल अर्पित कर घर में छिड़कें

शीतला मां को जल अर्पित कर थोड़ा सा जल बचा लीजिए। घर के कोनों में छिड़क दें, इससे कष्ट दूर होंगे।

चेचक रोग से मुक्ति

अष्टमी के दिन गर्म भोजन वर्जित है। मान्यता है कि शीतला माता चेचक रोग से मुक्ति दिलाती हैं।

नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो

हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।

ड्रैगन फ्रूट का सेवन कर संवारें अपनी सेहत, जान लें इसके फायदे