शहनाज गिल की ये लुक करें ट्राई, पार्टनर की नहीं हटेगी नजरें


By Sahil27, Jan 2024 03:38 PMnaidunia.com

शहनाज गिल

पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल ने बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बना ली है। एक्ट्रेस का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी कमाल का रहा है।

ग्लैमरस लुक्स

बात सभी आउटफिट में खूबसूरत दिखने की हो तो भी शहनाज का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। लड़कियां उनकी आउटफिट से इंस्पिरेशन भी लेती हैं।

नेट की ग्लिटर साड़ी

वेलेंटाइन डे से लेकर किसी भी मौके पर बला की खूबसूरत लगने के लिए शहनाज जैसी नेट की ग्लिटर साड़ी ट्राई करें। इस आउटफिट में आपको देखने के बाद पार्टनर के मुंह से जरूर तारीफ निकलेगी।

मैटेलिक ब्लैक साड़ी

शहनाज ने हाल ही में इस मैटेलिक ब्लैक साड़ी की तस्वीरें शेयर की। इस साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है, जो लुक को बेहद स्पेशल बनाने का काम कर रहा है।

प्लाजो सूट

पंजाबी गर्ल शहनाज अक्सर प्लाजो सूट कैरी करती हैं। यदि आप प्लाजो में परफेक्ट दिखना चाहती हैं तो शहनाज गिल से इंस्पिरेशन जरूर लें।

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

इन दिनों फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी करने का खूब ट्रेंड चल रहा है। शहनाज की लुक को देखने के बाद आप अनुमान लगा सकती हैं कि ऐसी साड़ी आपके ऊपर कैसी लगेगी।

रेड बैकलेस ड्रेस

बैकलेस ड्रेस कैरी करके भी पार्टनर को दीवाना बनाया जा सकता है। शहनाज भी इस ड्रेस में जमकर अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं।

थाई हाई स्लिट ड्रेस

खासकर वेलेंटाइन डे के मौके पर थाई हाई स्लिट ड्रेस कैरी करना बेहतरीन विकल्प होगा। एक्ट्रेस शहनाज पर भी यह ड्रेस काफी अच्छी लग रही है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

खुशी कपूर के इन एथनिक लुक्स को वेडिंग सीजन में करें ट्राई