डब्बू रतनानी की शेयर की गई इन फोटोज में शहनाज का बार्बी लुक देखने को मिल रहा है।
शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। शहनाज की फैन फाॅलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
शहनाज के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी होती जा रही है। शहनाज ने इंडस्ट्री में एक खास पहचान बना ली है।
शहनाज गिल का बार्बी लुक में लेटेस्ट फोटोशूट डब्बू रतनानी ने किया है। शहनाज ने पिंक कलर की शाॅर्ट ड्रेस पहन रखी है।
बिग बाॅस के बाद से शहनाज ने अपना वजन काफी कम किया है। उनकी फैट टू फिट की जर्नी कमाल की रही है।