कृति सेनन का ड्रेसिंग सेंस हैं बेहद क्लासी
By Shradha Upadhyay
2023-02-20, 12:27 IST
naidunia.com
शानदार एक्ट्रेस
हाल में रिलीज हुई फिल्म शहजादा एक्ट्रेस कृति सेनन का अपनी एक्टिंग के साथ अपने स्टाइलिंग लुक से भी फैंस का दिल जीत लेती हैं।
ड्रेसिंग सेंस
डीवा का ड्रेसिंग सेंस काफी क्लासी होता है। जिसपर फैंस भी अपना दिल हार बैठते हैं।
ब्लैक ड्रेस
अभिनेत्री इस ब्लैक कलर की स्ट्रेपी शार्ट ड्रेस में बेहद किलर लग रही हैं। जिसको डीवा ने गोल्डन ईयर रिंग और लाइट कर्ल से कंप्लीट किया है।
समर परफेक्ट
कृति का ये फ्लोरल प्रिंट शार्ट ड्रेस लुक समर सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है।
स्टाइलिश अंदाज
इस ब्लू कलर की फ्रंट करंट ड्रेस में एक्ट्रेस का स्टाइलिश अंदाज देखा जा सकता है। डीवा ने इसे हाई बन और गोल्डन हूप्स ईयर रिंग के साथ पेयर अप किया है।
बोल्डनेस
इस लाइट कलर की स्लिट स्कर्ट संग क्रॉप टॉप में कृति की बोल्डनेस देख फैंस घायल हो गए हैं।
ऑल व्हाइट गाउन
अभिनेत्री इस ऑल व्हाइट गाउन लुक में बेहद क्लासी दिख रही हैं।
इंस्पिरेशन
आप भी स्टाइलिश दिखने के लिए कृति के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ
Breakfast for Kids: बच्चों को तत्काल बनाकर दे सकते हैं ये ब्रेकफास्ट
Read More