बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शिल्पा शिरोडकर का नाम शुमार है। एक्ट्रेस हिन्दी फिल्मों से लेकर साउथ सिनेमा तक अपने दमदार अभिनय का छाप छोड़ चुकी हैं। हालांकि इस समय एक्ट्रेस को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है।
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजिटिव हैं। इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है।
इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम के एक पोस्ट के जरिए दी।
इस गंभीर वायरस की सूचना देते हुए शिल्पा शिरोडकर ने लिखा कि दोस्तों, मैं कोविड 19 से पॉजिटिव पाई गई हूं। मेरा आप सभी से निवेदन है कि आप सुरक्षित रहे हैं और मास्क ज़रूर पहने।
पोस्ट के डालने के बाद ही फैंस के कॉमेंट्स की बाढ़ लग गई। फैंस एक्ट्रेस के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि कोविड 19 के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए शिल्पा शिरोडकर को कुछ दिन घर में ही आइसोलेट रहना होगा। एक्ट्रेस डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगी।
शिल्पा शिरोडकर को 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है। एक्ट्रेस सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में भी नजर आई थी।
Corona Positive हुई इंडस्ट्री की यह टॉप एक्ट्रेस। इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com