Shiv Navratri Ujjain: शिव नवरात्र में महाकाल का अद्भुत श्रृंगार


By Prashant Pandey2023-02-14, 15:08 ISTnaidunia.com

महाकाल का हर दिन अलग शृंगार

महाकाल मंदिर में शिव नवरात्र की शुरुआत 10 फरवरी से हो गई है, जिसमें महाकाल का हर दिन अलग शृंगार किया जा रहा है।

चंदन से सजे महाकाल

शिव नवरात्र की पहली संध्या पर बाबा महाकाल को चंदन लगाकार विशेष शृंगार किया।

महाकाल का शेषनाग शृंगार

शिव नवरात्र की दूसरी संध्या पर 11 फरवरी को महाकाल का शेषनाग शृंगार किया गया।

घटाटोप रूप में महाकाल

12 फरवरी को शिव नवरात्र के तीसरे दिन महाकाल का घटाटोप शृंगार हुआ।

चौथे दिन छबीना रूप

13 फरवरी को शिव नवरात्र के चौथे दिन महाकाल का छबीना रूप में शृंगार हुआ।

Shivratri 2023: शिवरात्रि पर ग्वालियर के इन मंदिरों पर करें पूजा अर्चना