Shiv Navratri Ujjain: शिव नवरात्र में इन नौ रूपों में दर्शन देंगे बाबा महाकाल


By Prashant Pandey2023-02-09, 11:33 ISTnaidunia.com

महाशिवरात्रि तक 9 रूपों में दर्शन

महाकाल मंदिर में शिव नवरात्र की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है, इस दौरान भोलेनाथ महाशिवरात्रि तक 9 रुपों में दर्शन देंगे।

पहले दिन चंदन से शृंगार

शिव नवरात्र के पहले दिन महाकाल का चंदन लगाकर मुकुट, मुंडमाला सहित अन्य आभूषणों से शृंगार किया जाएगा।

शेषनाथ शृंगार

शिव नवरात्र के दूसरे दिन बाबा महाकाल शेषनाथ के रूप में दर्शन देंगे।

घटाटोप शृंगार

शिव नवरात्र के तीसरे दिन महाकाल का घटाटोप शृंगार होगा, जिनके दर्शन कर भक्त निहाल होंगे।

छबीना शृंगार

शिव नवरात्र के चौथे दिन महाकाल छबीना रूप में भक्तों को दर्शन देंगे।

होलकर शृंगार

महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्र के पांचवें दिन भोलेनाथ का होलकर शृंगार किया जाएगा।

मनमहेश शृंगार

शिव नवरात्र के छठवें दिन महाकाल का मनमहेश शृंगार होगा।

उमा महेश शृंगार

शिव नवरात्र के सातवें दिन महाकाल उमा महेश रूप में भक्तों को दर्शन देंगे।

शिव तांडव शृंगार

महाकाल मंदिर में शिव नवरात्र के आठवें दिन भगवान भोलेनाथ का शिव तांडव शृंगार किया जाएगा।

सिर पर सजेगा फूलों का सेहरा

महाशिवरात्रि पर महाकाल के शीश पर सवा मन फूलों का सेहरा सजेगा और उन्हें स्वर्ण आभूषण धारण कराए जाएंगे।

Mahashivratri: शिवरात्रि पर ये उपाय साबित हो सकते हैं वरदान