बेलपत्र का महत्व हिंदू धर्म में काफी ज्यादा होता है। बेलपत्र को पूजा में भी उपयोग किया जाता है और भोले बाबा को अति प्रिय भी है।
सनातन धर्म में शिवजी को काफी प्रभावशाली देवता माना जाता है। उनकी पूजा हरेक सोमवार को की जाती है और उनकी प्रिय चीजें अर्पित की जाती है।
बेलपत्र को भोलेनाथ पर चढ़ाने से उनको बहुत ही खुशी मिलती है और वो शुभ फल देते हैं। बेलपत्र का उपयोग करने के पीछे भी कई नियम हैं।
शिवजी को प्रिय होने के कारण लोग अपने घरों में बेलपत्र का प्लांट लगाना पसंद करते हैं। बेलपत्र का पौधा घर के लिए काफी ज्यादा शुभ माना जाता है।
ऐसे में बेलपत्र लगाने के पीछे भी कई सारे नियम हैं। आइए उन नियमों के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं कि घर पर कैसे बेलपत्र लगाएं?
बेलपत्र लगाने से पहले सही जगह का चयन जरूर करें। इसके लिए अच्छी गुणवत्ता वाली नरम मिट्टी चुनें। इस पौधे को ऐसी जगह रखें जहां सही से धूप मिले।
इस पौधे को बाकी पौधों से दूर रखें। उचित बैगेस खाद या घर में बनाई गई कंपोस्ट खाद ही यूज करें। जरूरत से ज्यादा पानी इसमें बिल्कुल न दें।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।