पर्स में उधार का पैसा रखना चाहिए या नहीं?


By Arbaaj05, Feb 2025 12:31 PMnaidunia.com

पर्स में पैसा रखा जाता है, लेकिन कई लोग उधार का पैसा पर्स में रखने से परहेज करते हैं। आइए जानते हैं कि पर्स में उधार का पैसा रखना चाहिए या नहीं?

उधार का पैसा

हर व्यक्ति जीवन के किसी मोड़ पर पैसा उधार लेना ही पड़ता है। उधार का पैसा लेने के बात उसे गलत जगह पर नहीं रखना चाहिए।

पर्स में न रखें उधार का पैसा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, भूलकर भी पर्स में किसी से लिए हुआ उधार का पैसा नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना नुकसानदायक होता है।

बढ़ती है आर्थिक तंगी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में उधार का पैसा रखने से जीवन में आर्थिक तंगी बढ़ती जाती है यानी धन की कमी बनी रहती है।

रुकता नहीं है पैसा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में उधार का पैसा रखने से हाथ में धन टिकता भी नहीं है, जिससे पैसों का पता नहीं लग पता है।

उधार का पैसा इस दिशा में रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी से उधार का पैसा लिया है, तो उसे घर में उत्तर-पूर्व दिशा में रखनी चाहिए। इस दिशा में पैसा रखने से कर्ज जल्दी दूर होता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

सपने में बजरंगबली की मूर्ति देखने का क्या मतलब है?