श्रद्धा कपूर का साड़ी और लहंगा कलेक्शन है शानदार


By Shradha Upadhyay2023-03-01, 13:30 ISTnaidunia.com

क्यूट एक्ट्रेस

श्रद्धा कपूर इंडस्ट्री की बेहद क्यूट एक्ट्रेस हैं। डीवा की एक्टिंग से ज्यादा फैंस उनकी मासूमियत और क्यूटनेस पर फिदा हैं।

साड़ी और लहंगा कलेक्शन

आज हम आपको एक्ट्रेस का शानदार साड़ी और लहंगा कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिसकी तारीफ करने से आप भी पीछे नहीं हट पाएंगे।

ऑरेंज लहंगा

श्रद्धा कपूर का ये ऑरेंज लहंगा लुक वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है।

डिज़ाइनर फ्रिल साड़ी

इस लाइट ग्रीन कलर की डिज़ाइनर फ्रिल साड़ी में डीवा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

ट्रांसपेरेंट साड़ी

अभिनेत्री का ये ट्रांसपेरेंट पीच कलर साड़ी संग हेवी वर्क ब्लाउज शादियों में ट्राई किया जा सकता है।

ब्राइडल परफेक्ट

एक्ट्रेस का ये हेवी वर्क रेड लहंगा ब्राइडल अपने शादी वाले दिन कैरी कर सकती हैं।

मॉडर्न लुक

श्रद्धा का ये पिंक प्लेन साड़ी के साथ लांग मिरर वर्क कोटी वाला ब्लाउज काफी मॉडर्न लुक दे रहा है।

शिफॉन साड़ी

समर सीजन में श्रद्धा की ये शिफॉन साड़ी संग स्ट्रेप ब्लाउज काफी प्रिटी लुक देगा।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहे naidunia.com

Surya Grahan: 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें कैसा होगा असर